झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में झाँसी मंडल में 18 से 27 सितंबर तक अनधिकृत वेंडरों पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
19 सितंबर को इस अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं गाड़ियों में वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा औचक जांच की गई। इस टीम में कैटरिंग इंस्पेक्टर एवं वाणिज्य निरीक्षक सम्मिलित रहे। जांच के दौरान झाँसी, ग्वालियर, उरई एवं एट रेलवे स्टेशनों सहित कई ट्रेनों में गहन जांच की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत लगभग 13 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की गई।
रेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यात्रियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों व गाड़ियों में केवल अधिकृत वेंडरों को ही खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति है। अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर अभियान जारी रहेगा।