कब्जे से 55400 रूपये, 5 मोबाईल फोन, एक बही-खाता रजिस्टर बरामद
झांसी। अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर 4 अप्रैल को लगभग 11 बजे रात आकाश पाखरे के निर्माणाधीन मकान सागर खिड़की के भीतर, चौकी क्षेत्र ओरछागेट थाना कोतवाली में छापा मारकर वेबसाइट tvspro99.com के माध्यम से आनलाईन सट्टा खेलते हुए चार शातिर सटोरियों को पाँच अदद मोबाइल फोन, 55400 रु0 तथा एक बही खाता रजिस्टर सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस की भनक लगने पर तीन सटोरिये चकमा देकर भाग निकले।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता रविन्द्र साहू पुत्र स्व० कैलाश साहू निवासी छनियापुरा, प्रवीन सिंह पुत्र विनोद सिह निवासी बाहर सैय्यर गेट, जमुना गैस एजेंसी के पास, बृजेश अहिरवार पुत्र तुलसीदास निवासी बाहर सैय्यर गेट हनुमान मन्दिर के पास, अभिषेक अहिरवार पुत्र सुरेश निवासी बाहर सैय्यर गेट थाना कोतवाली जनपद झांसी हैं।
पूछताछ में इन लोगों ने धर्मेंद्र साहू के साथ मिलकर काम करने की बात कुबूल की। बता दें, धर्मेंद्र साहू के गिरोह का कुछ दिन पहले ही स्वॉट और सीपरी बाजार पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। उसके बाद से पुलिस धर्मेंद्र साहू को तलाश रही है। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश पाल समेत उपनिरीक्षक अशोक कुमार, विवेक तोमर, दीपक जाट, मुकेश कुमार शामिल रहे।