Oplus_131072

झांसी। थाना जीआरपी/आरपीएफ टीमों द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को स्टेशन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13.720 किग्रा गांजा की खेप को बरामद कर लिया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 03 लाख 43 हजार रूपये बताई गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी झांसी के नेतृत्व में गठित जीआरपी/आरपीएफ टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 24 जनवरी को रेलवे स्टेशन झांसी से 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर कपिल शिवहरे निवासी ग्राम जिगना थाना जिगना जिला दतिया म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना जीआरपी झांसी में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1- उ0नि0 लोगेश कुमार थाना जीआरपी झांसी अनुभाग, उ0नि0 संदीप सिंह सेंगर जीआरपी अनुभागीय स्वाट टीम प्रभारी, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार आरपीएफ पोस्ट झांसी, हे0का0 मो0 शोएब थाना जीआरपी झांसी,  हे0का0 देवेन्द्र कुमार, हे0का0 मो0 इमरान जीआरपी अनुभागीय स्वाट टीम, हे0का0 उमेश कुमार क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी, का0 हेमन्त कुमार आरपीएफ पोस्ट झांसी, का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट क्राइम विंग रे0सु0बल झांसी।