झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में शनिवार को करीब 18 फीट लंबे अजगर ने नहर किनारे घास चर रही बकरी पर हमला कर उसे निगलने की कोशिश की। बकरी की दर्दनाक चीख सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से अजगर पर हमला कर दिया। इसके बावजूद बकरी जिंदा नहीं बची और अजगर की भी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
रक्सा के पुनावली गांव निवासी जसवंत राजपूत अपनी बकरियों को राजघाट नहर किनारे चरा रहा था। चरते-चरते बकरी का एक बच्चा घनी झाड़ियों की ओर चला गया तभी झाड़ियों में छिपा लगभग 18 फीट लंबा भूखा अजगर अचानक उस पर टूट पड़ा और अपने विशालकाय शरीर से उसे लपेटकर निगलने का प्रयास करने लगा। बकरी की जोरदार आवाज सुनकर जसवंत मौके पर पहुंचे।
बकरी को अजगर के चंगुल में देख कर उसने तुरंत शोर मचाते हुए आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को मदद के लिए बुलाया। सभी ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। लगातार हमले से अजगर की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन दुर्भाग्यवश बकरी भी उसकी जकड़ से निकल नहीं सकी और दम तोड़ बैठी। इस घटनाक्रम का वीडियो गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल से बनाया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विशाल अजगर और बकरी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों की जद्दोजहद साफ नजर आ रही है।










