पुलिस ने कहा कोर्ट में है मामला
झांसी। पाकिस्तान से 1971 में हुए युद्ध में बंगला देश को आजाद कराने पर फौजी परिवार को सरकार से झांसी के रक्सा में मिली जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए फौजी और उसका परिवार न्यायालय और प्रशासन के पास लगातार चक्कर काट रहा है।
समाधान दिवस में फौजी विजय वीर सिंह, नई दिल्ली के कृष्ण नगर निवासी मंजू शर्मा, सूर्यवीर शर्मा आदि ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उनके पिता और ताऊ ने भारतीय फौज में रहकर सन 1971 में हुए पाकिस्तान से युद्ध में बंगला देश को आजाद कराया था। इस पर सरकार ने उन्हें उपहार स्वरूप झांसी के रक्सा क्षेत्र के ग्राम बचौनी में पंद्रह एकड़ जमीन दी थी। इस जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा कर लिया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी और आरोपी जेल जा चुके। साथ ही जमीन को लेकर खसरा खतौनी में उनके नाम भी चढ़ गए। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नाम चढ़ने के बाद भी उन्हें कब्जा नहीं मिल रहा।
इस मामले में एसएसपी के आदेश पर शनिवार को दोनों पक्ष को रक्सा थाना में आयोजित समाधान दिवस में बुलाया था। समाधान दिवस में पुलिस और लेखपाल ने उनकी समस्या सुनने के बाद यह बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वही फौजी ने गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मैं देश की रक्षा करूं या फिर अपनी जमीन रखाऊँ। फौजी और उसके परिवार ने न्याय की मांग करते हुए जमीन कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है।











