झांसी में बहन को छोड़ मुम्बई जाने ट्रेन में सवार बच्चा शिवपुरी में उतरा
झांसी। बहन को छोड़ कर 12 साल का भाई कृष्णा झांसी स्टेशन पर मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया और बहन अकेली रह गई। इसके बाद मां-बाप ने काफी तलाशी की लेकिन बेटे का पता नहीं चला तो उन्होंने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई तो GRP बच्चे को ढूंढने में जुट गई। ट्रेन के रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों के पांच सौ CCTV कैमरे खंगाले तो शुक्रवार को पता चला कि वह शिवपुरी स्टेशन पर जीआरपी के संरक्षण में है।शुक्रवार को जीआरपी ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी से बच्चे को बरामद कर झांसी लाकर उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
झांसी जीआरपी के एडिशनल एसपी सोहराब आलम ने शुक्रवार सायं प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजू किराए के मकान में अपनी पत्नी, 12 वर्षीय बेटे कृष्णा और 9 वर्षीय बेटी लाली के साथ रहते हैं। 11 सितंबर को किराया न चुका पाने के चलते राजू और उनके परिवार को मकान मालिक ने घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह झांसी स्टेशन के यात्री शेड में रहने आ गया। 13 सितंबर को शाम लगभग 4 बजे राजू का बेटा कृष्णा और बेटी लाली खेलते-खेलते स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंच गए। यहां झांसी स्टेशन से सायं 4.50 बजे मुंबई के बांद्रा जाने वाली ट्रेन नम्बर 22195 बांद्रा एक्सप्रेस खड़ी थी। मौका देख कर बहन को छोड़कर कृष्णा ट्रेन में सवार हो गया।
ट्रेन के जाने के बाद जब काफी देर तक कृष्णा नहीं मिला तो बहन लाली ने मां को भाई के लापता होने के बारे में बताया। परिजन ने बेटे को बहुत खोजा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने झांसी जीआरपी में बेटे के गुम होने की सूचना दी। जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद कृष्णा की बहन से पूछताछ की। लाली ने जीआरपी को बताया कि भाई बार-बार मुंबई जाने की बात कहता था। उसने प्लेटफार्म पर एक अंकल से मुंबई जाने वाली ट्रेन के बारे में पूछा था। उन्होंने बताया कि यही ट्रेन मुंबई जा रही है। इसके बाद उसे पता नहीं भाई कहां चला गया।
जीआरपी के एडिशनल एसपी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तलाश के लिए दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम को मुंबई भेजा गया। दूसरी टीम को झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस के रूट पर सीसी टीवी कैमरों की जांच में लगाया गया। दोनों टीमों ने मिलकर 150 घंटे तक लगभग 500 कैमरों को खंगाला। इसमें एक वीडियो में बच्चा मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ट्रेन से उतरते हुए दिखाई दिया। वहां पर जीआरपी से बात करने पर पता चला कि कृष्णा जब स्टेशन पर उतरा तो उसे वहीं पर रोक लिया गया था। उसे जीआरपी की देखरेख में रखा गया था।
इस जानकारी पर झांसी से जीआरपी की टीम शिवपुरी पहुंची और बच्चे को लेकर शुक्रवार को वापस आ गई। बच्चे से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मुंबई घूमने जा रहा था। यह तो अच्छा रहा कि वह शिवपुरी में उतर गया अन्यथा उसका मिलना मुश्किल हो सकता था। एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बच्चे को सही सलामत बरामद करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।














