झांसी। आयुक्त, झाँसी मण्डल झॉसी, डा० आदर्श सिंह की अध्यक्षता में पूर्व में झाँसी वोट क्लब का गठन किया गया, जिसमें समिति की पूर्व में हुयी बैठकों में बेतवा नदी के नोटघाट पर वॉटर स्पोर्ट्स की सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं संचालन करने हेतु झॉसी विकास प्राधिकरण, झॉसी को अधिकृत किया गया, जिसके अनुपालन में झाँसी वोट क्लब के अन्तर्गत वॉटर स्पोर्ट्स एक्टीविटी का ट्रायल बेतवा नदी के नोटघाट पर सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर डा० आदर्श सिंह, आयुक्त, झांसी मण्डल झांसी, अविनाश कुमार, जिलाधिकारी, झाँसी, आलोक यादव, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण, राजेश एस० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश, नगर आयुक्त, प्रवीण वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बीडा, ग्यानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक (नगर) कीर्ति शास्त्री, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, प्रो० सत्यम दुबे, मैसर्स मणिकर्णिका वॉटर स्पोर्टस एवं टूरिस्टरी तथा अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। यह स्थल (नोटघाट) झॉसी से मऊरानीपुर रोड पर लगभग 10 कि०मी० की दूरी पर स्थित है, जिसमें मोटर वोट, वॉटर जेट स्कीइंग, शिकारा इत्यादि का बेतवा नदी पर चलाकर प्रदर्शन किया गया।
        झॉसी विकास प्राधिकरण द्वारा वॉटर स्पोर्ट्स की क्रियाओं के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व एवं उत्साह जनक कदम है। वॉटर स्पोर्ट्स की क्रियाओं का आयोजन देखकर दर्शकों में बेहद उत्साह व उल्लास देखा गया।