झांसी। कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर और अरबों की संपत्ति कब्जाने के आरोप में जेल में बंद भू माफिया/ गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की झांसी में स्थित सवा करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति को मंगलवार को डुगडुगी पिटवा कर सीज कर दिया है।
मंगलवार को कानपुर कमिश्नरेट के निर्देशन पर कानपुर एसआईटी झांसी आई। यहां पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ टीम ने जेल में बंद भू माफिया/ गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की जेल चौराहा सिविल लाइन में क्रिस्चियन इंटर कॉलेज के पास स्थित सवा करोड़ कीमत की जमीन को कुर्क की कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है। इस दौरान पुलिस टीम ने डुगडुगी पिटवा कर ऐलान कराते हुए संपत्ति कर्क की। यह जमीन हरेंद्र मसीह ने अपनी पत्नी संगीता मसीह के नाम से ली थी।
गौरतलब है कि कानपुर सहित झांसी और अन्य जिलों में हरेंद्र मसीह के खिलाफ सरकार की करोड़ों की संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाकर बेचने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें कानपुर का एक पत्रकार भी शामिल है। वह दोनों जेल में हैं। इस मामले में कानपुर की एसआईटी जांच कर रही थी।
कानपुर पुलिस ने आरोपी हरेंद्र मसीह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी। जिसके तहत कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आदेश पर कानपुर एसआईटी ने झांसी पहुंच कर उसकी पत्नी के नाम की उक्त संपत्ति कर्क कर दी है। इस दौरान झांसी सदर तहसील से नायब तहसीलदार, झांसी पुलिस सहयोग में शामिल रही।