Oplus_16908320

झांसी । प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष में “साहू समाज सशक्तिकरण मिशन (रजि.) मऊरानीपुर” एवं “स्नेही इंप्लाइज एसोसिएशन” जिला झांसी (रजि.) झांसी के तत्वाधान में वीरांगना की नगरी झांसी में लक्ष्मी गार्डन परशुराम चौक सिविल लाइंस झांसी में 16 सितंबर (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्टेशन रोड पर कर्मा चौक बेतवा क्लब के पास से लक्ष्मी गार्डन तक विशाल शोभा यात्रा प्रातः 9 बजे से निकाली जाएगी। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल लक्ष्मी गार्डन में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा ।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश साहू मऊरानीपुर झांसी ने बताया कि महा यज्ञ के बाद दोपहर 1 बजे से सामाजिक चिंतन एवं मंच के कार्यक्रम किए जाएंगे।