झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅईज संघ के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की वर्तमान ज्वलंत समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के संबंध में प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता उत्तर मध्य रेल प्रयागराज को वर्कशॉप झांसी में ज्ञापन दिया |
ज्ञापन में बताया गया कि 1 & 2 जून 2022 को कारखाना झांसी में उत्पन्न हुए गतिरोध में हेड क्वार्टर से आए अधिकारीगण पी सी पी ओ तथा सी डब्ल्यू ई द्वारा एन सी आर ई एस को दिए गए आश्वासन कि कारखाना अच्छी तरह चलने पर किसी भी कर्मचारी पर कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं की जाएगी को पूरा ना कर कर्मचारियों का 2 दिन का वेतन काटा गया तथा एस एफ 5 एवं एस एफ 11 देकर परस्पर अविश्वास पैदा किया गया, इसी क्रम में झांसी वर्कशॉप में प्रथम आगमन दिनांक 13 जुलाई 2022 को दिए ज्ञापन में उपरोक्त समस्याओं पर विमर्श किया गया तथा कर्मचारियों को लगातार चार्ज सीट दी जा रही है जिसे संज्ञान में लेते हुए उसी दिन से चार्ज सीट ना देने का संवेदनशील निर्णय लिया तथा एन सी आर ई एस को यह भी आश्वासन दिया कि उपरोक्त समस्याओं पर डबल पॉजिटिव होकर विचार किया जाएगा उपरोक्त आश्वासन एवं चेतना की प्रबलता को देखते हुए कर्मचारी संतुष्ट हुआ तथा कर्मचारियों ने भी डबल पॉजिटिव सोच के साथ कार्य किया जिससे जून 2022 का उत्पादन 703 बैगन रहा जबकि अक्टूबर 2022 का उत्पादन 701 है अतः कर्मचारियों की वेदना को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ 2 दिन के काटे गए वेतन का भुगतान किया जाए तथा कर्मचारी को दी गई सभी चार्जशीट को निरस्त किया जाए जिससे प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच आपसी विश्वास बना रहे|

बैगन मरम्मत कारखाना, सी एम एल आर, इलेक्ट्रिक लोको शेड तथा डीजल शेड के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को देखते हुए बैगन मरम्मत कारखाना झांसी परिसर में स्थित चिकित्सालय में ब्लड टेस्टिंग के लिए लैबोरेट्रीज की स्थापना की जाए जिससे उपरोक्त कारखाने के जरूरतमंदों को बिना अवकाश लिए ब्लड टेस्टिंग की सुविधा मिल सके तथा उनके परिवार जन भी लाभान्वित हो सकें|

बैगन मरम्मत कारखाना सी एम एल आर, इलेक्ट्रिक लोको शेड तथा डीजल शेड के ज्यादातर कर्मचारी एवं रिटायर्ड कर्मचारी जो इन्हीं वर्कशॉप के आस पास रहते हैं जहां एक भी ऐसा पार्क नहीं है जहां कर्मचारी सुबह-सुबह जोगिंग एवं एक्सरसाइज कर सके , वर्कशॉप झांसी के अंदर बने पार्कों की तरह वर्कशॉप के बाहर भी ऐसी कल्याणकारी योजना बनाई जाए जिससे उपरोक्त कारखाने के रिटायर्ड कर्मचारी उनके परिवार जन एवं लोकल बस्ती के लोगों को स्वास्थ्य लाभ एवं सेहतमंद जीवन का आधार मिल सके |
ज्ञापन देने हेतु मंडल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल, कारखाना शाखा नंबर एक के सचिव इंद्र विजय सिंह, कारखाना शाखा नंबर 2 के सचिव कामता प्रसाद साहू, शाखा नंबर 3 के सचिव संजीव नायक तथा मंडल संगठन सचिव विवेक चड्ढा, जे पी सिंह, रमाकांत द्विवेदी, घनश्याम दास प्रमोद कुमार कोषाध्यक्ष, जगदीश चन्द्र,विमलेश पांडे मौजूद रहे|