झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिसाती बाजार स्थित कॉस्मेटिक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए आर्टिफिशियल जेवरात और नकदी बरामद की गई है।
दरअसल, 19/20 जुलाई की रात शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिसाती बाजार में स्थित फजल अहमद की कॉस्मेटिक दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी। घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
एसएसपी के निर्देश पर खंडेराव गेट चौकी प्रभारी ने टीम के साथ सुरागरसी शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पुलिस टीम ने उक्त चोरी में शामिल दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम बरुआसागर के खैरा निवासी भूपेंद्र प्रजापति और कोतवाली के डडियापुरा निवासी अमित वर्मा बताए गए।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कॉस्मेटिक दुकान से उड़ाए गए लगभग 12,700 रुपये मूल्य के आर्टिफिशियल जेवरात और नकदी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।