झांसी। जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने ससुरालियों को बेहोश कर रफूचक्कर बहू को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लाखों की चोरी का खुलासा किया है। दोनों बीस दिन पहले ससुरालवालों को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था और घर से तीन लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों के पास से जेवरात और नकदी बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती निवासी नवल किशोर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 जून 2025 की रात उसके छोटे बेटे यशवंत की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी रिंकू (निवासी अमरोख, थाना पूंछ) के साथ मिलकर घर के सभी लोगों को नशीला पदार्थ पिलाया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर भाग गई।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला और युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके से रीना और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान सोने का हार, मंगलसूत्र, पायल, चांदी के अन्य जेवरात व 3 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, बरामद जेवरातों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।