oplus_0

महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स 25 का 14वाँ संस्करण सम्मेलन 26, 27 जुलाई को 

झांसी। महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल, झांसी आगामी 26-27 जुलाई को मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन (MHMUN 2025) के 14वाँ संस्करण का आयोजन कर रहा है। यह दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन वैश्विक कूटनीति, संवाद और नेतृत्व के क्षेत्र में विद्यार्थियों को एक प्रभावशाली मंच प्रदान करता है। इस वर्ष सम्मेलन में देश भर से लगभग 1200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें मणिपाल, लखनऊ, दिल्ली जीजीएसआईपीयू, गलगोटिया विश्ववि‌द्यालय सहित झाँसी और आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हैं -जैसे डीपीएस, आरएनएस, सीकेसी, सीकेसी अकादमी, अल्पाइन स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एलेन हाउस, आर्मी स्कूल, बुंदेलखंड वि‌द्यालय आदि।

एम यू एन की 11 समितियां बनाई गई है एवं प्रशिक्षण सत्र के दौरान इन समितियां के बारे में बताया जाएगा इसमें

1. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) एजेंडाः साइबर युद्ध में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका की समीक्षा- जिम्मेदार शासन प्रणाली द्वारा शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना।

2 . संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) एजेंडा: सशस्त्र संघर्ष में शर्णार्थियों के अधिकारों व सुरक्षा।

3 . महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग (UNCSW) एजेंडा : नीति निर्माण में महिलाओं की भागीदारी।

4 . विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एजेंडा : मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना – सहायता प्रणाली को मजबूत करना।

5 . पर्यावरण सभा (UNEA) एजेंडा : जैव विविधता पर वर्तमान कृषि प्रथाओं के प्रभाव को संबोधित करना, टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना और खाद्य अपशिष्ट को कम करना।

6 . लोकसभा (Lok Sabha) एजेंडा : कथित दिल्ली शराब घोटाले के संदर्भ में पीएमएलए अधिनियम 2019 के संशोधनों की आलोचनात्मक समीक्षा।

7 . अखिल भारतीय राजनीतिक दल बैठक (AIPPN) एजेंडा: जाति जनगणना व इसके सामाजिक राजनीतिक निहितार्थ पर हाल ही में सरकार की कार्रवाई पर विचार विमर्श।

8. उत्तर प्रदेश विधानसभा (UPLA) एजेंडा: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों आधारभूत संरचना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार।

9. संयुक्त संकट समिति भारतीय मंत्री मंडल (JCCIC) एजेंडा: भारत चीन युद्ध 1962 की रणनीति समीक्षा।

10. संयुक्त संकट समिति चीन मंत्री मंडल (JCCCC) एजेंडा: भारत चीन युद्ध 1962।

11. संविधान सभा (Constituent Assembly) एजेंडा: मौलिक अधिकारों पर उचित प्रतिबंधों की समीक्षा।

12. अंतरराष्ट्रीय प्रेस (I.P.)

MHMUN 2025 (14वाँ संस्करण) प्रतिष्ठित शैक्षिक सम्मेलन के सुचारु संचालन हेतु निम्नलिखित पदाधिकारियों की दायित्व सौंपे गए हैं:

चेयरपर्सन एवं संस्थापक अनु मिश्रा, प्रधानाचार्या एवं मार्गदर्शक एस. रिजवी, विमल मिश्रा (महासचिव), सनिका पानसे (मुख्य सलाहकार), कृष्णा गुप्ता यूएसजी प्रशासन), अनन्या पारेचा (यूएसजी पीआर और संचार), तुहिना सी. हयारन (यूएसजी लॉजिस्टिक्स), गरिमा एस चौहान (यूएसजी ईबी मामले) विधि श्रृंगीर्षि (यूएसजी सम्मेलन मामले), अक्षांश मोहिया वेद संठ यूएसजी आउटरीच), प्रतिष्ठा तिवारी (यूएसजी प्रतिनिधि मामले), अनुज ओसमंड (वित्त प्रमुख), धीरज मेहरोत्रा (प्रशासन प्रमुख), केशव झा-(ग्राफिक डिज़ाइनिंग प्रमुख), बीना श्रीवास्तव (प्रेस प्रमुख), मणिकुंतला दासगुप्ता (प्रेस प्रमुख), श्वेता मालवीय डिज़ाइन प्रमुख, आकाश निगम (आईटी प्रमुख) ।

यह आयोजन महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल के निदेशक गौरव मिश्रा, चेयरमैन नीरज खत्री, चेयरपर्सन अनु मिश्रा, प्रधानाचार्या एस रिज़वी के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है।