Jhansi। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा उपायों के दृष्टिगत विभिन्न पहलुओं के संबंध में व्यापारी बंधुओं के साथ मीटिंग की गयी। इस दौरान व्यापारी बंधुओं द्वारा दिए गए सुझावों को सुना गया तथा विभिन्न सुरक्षा उपायों के संबंध में बताया गया।
मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि यदि आपके द्वारा बड़ी रकम लेकर कहीं आना जाना है, तो पुलिस को अपनी सहायता हेतु साथ अवश्य ले जायें, जिससे आप और आपका पैसा दोनों सुरक्षित रहेगा। जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहाँ पर लगवा लिये जायें, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल अंकुश लगाया जा सके।

व्यापारी बंधुओं द्वारा दिए सुझाव में सर्राफा मार्केट के अन्य स्थानों पर पैदल गस्त, नाइट पेट्रोलिंग एवं पिकेट ड्यूटी बढ़ाये जाने के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ पीआरवी, थाना  मोबाइल, चीता मोबाइल आदि को निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।