झांसी। पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की बामौर शाखा के कैशियर को हेराफेरी करके बैंक का 13,45,900 रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया गया है कि शाखा प्रबंधक साजिद हुसैन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो अप्रैल को बैंक का कामकाज खत्म होने के बाद जब रकम का मिलान किया गया तब उसमें 13,45,900 रुपये कम मिले। इस पर बैंक शाखा में कैशियर अखिलेश कुमार से पूछताछ हुई लेकिन, वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे कर टालमटोल करने लगा। मामला घपला का देख कर शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। शाखा प्रबंधक की लिखित तहरीर पर एरच पुलिस ने आरोपी कैशियर के खिलाफ गबन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश में लग गई। मंगलवार सुबह उसके बामौर ब्लॉक के गेट के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने गबन की बात स्वीकार की है। आरोपी के मुताबिक उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था। कर्जा पाटने की खातिर उसने ऐसा कदम उठाया। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।