झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट VGLB व रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग झांसी द्वारा 1 आईआरसीटीसी ऐजेन्ट को ऐजेन्ट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने पर गिरफ्तार कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0 /प्रयागराज व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झांसी के निर्देशों की अनुपालना में मुख्यालय द्वारा प्राप्त संदिग्ध पर्सनल यूजर आईडी वेरिफिकेशन के दौरान निरीक्षक/रे0सु0ब0/वीजीएलबी आर.के. कौशिक व निरीक्षक/डि0वि0/झांसी शिप्रा के नेतृत्व में रे0सु0ब0 पोस्ट VGLB व डिटेक्टिव विंग टीम झांसी द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाहर उन्नाव गेट में ‘निहान कम्प्यूटर‘‘ नामक दुकान पर छापा मारा।

इस दौरान 1 आईआरसीटीसी ऐजेन्ट को ऐजेन्ट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम मनोज यादव पुत्र महेश यादव निवासी बाहर उन्नाव गेट थाना कोतवाली जिला झांसी (उ0प्र0) बताया गया। टीम ने आरोपी से अतीत की यात्रा के 8 ई-टिकिट (मूल्य 9641.30 रुपए), 01 लैपटॉप, 01 मोबाइल फोन, 110 रुपए बरामद कर लिए। आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट VGLB पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रे0सु0ब0 पोस्ट VGLB के उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार, आ0 विजय शर्मा, बनवारीलाल। डिटेक्टिव विंग झांसी के प्र0आ0 विजय बहादुर राम, आ0 अरुण सिंह राठौर शामिल रहे।