– एक लाख से अधिक की रकम व जेवरात, तमंचा बरामद
झांसी। जनपद में एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत स्वाट टीम, नवाबाद व सीपरी थाना पुलिस टीम को देर रात बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस टीम ने कई घरों में घुसकर चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ कर उनके कब्जे एक लाख से अधिक की नकदी, जेवरात तथा एक स्कॉर्पियो बरामद कर ली। पकड़े गए सभी बदमाश ओरैया जिले के निवासी बताए गए। यह सभी आरोपी स्कॉर्पियो से घूम कर रेकी करते थे और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो से भाग जाते थे।
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी व सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार नवाबाद और सीपरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने नवाबाद थाना और सिपरी पुलिस को चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर देर रात सिपरी थाना पुलिस व नवाबाद थाना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी थी। तभी सूचना मिली की नवाबाद और सीपरी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह ग्वालियर की ओर से स्कॉर्पियो यूपी 79 क्यू 7949 से झांसी की ओर आ रहे। इस सूचना पर स्वाट टीम, नवाबाद थाना व सीपरी पुलिस ने ग्वालियर रोड शिवानी तिराहे पर घेराबंदी करते हुए स्कॉर्पियो रोक कर उसमे सवार ओरिया के फफूंद निवासी शिवम पांडे, तिलक नगर ओरैया निवासी मोनू चक, बाबी चक, ओम नगर निवासी सोनू सोनी बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, तमंचा कारतूस, एक लाख आठ हजार की नकदी बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने नवाबाद क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप मोहल्ले में नरोत्तम मिश्रा के घर चोरी तथा सीपरी क्षेत्र की चोरी की घटना का जुर्म स्वीकार किया। एसपी सिटी ने बताया की पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। इनसे अभी और पूछताछ की जा रही है।