ग्वालियर। 10 मार्च को रे.सु.ब. पोस्ट ग्वालियर एवं क्राइम विंग (D&I) ग्वालियर की संयुक्त टीम द्वारा होली के मद्देनजर स्टेशन एवं ट्रेन में चेकिंग के दौरान 18478 उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस के कोच न. B-5 में बर्थ न. 55 पर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को तीन बैगों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की 32 बोतल ले जाते पकड़ा गया।

बैग की तलाशी लेने पर उसमें 06 बोतल wishky Jagermeifter 750 ML फोर सेल इन हरियाणा only, 12 नग Blender Pride wishky 750 ML फोर सेल इन हरियाणा only, 12 नग रॉयल ग्रीन wishky 750 ML फोर सेल इन हरियाणा only, 02 नग देशी शराब 750 ML संतरा, फोर सेल इन हरियाणा कुल 32 शराब की बोतल रखी थीं। पूछताछ करने पर बताया कि हरियाणा से शराब कम रुपए में खरीदकर छत्तीस गढ़ ले जाकर अधिक रुपए में बेचते हैं, होली के समय अधिक डिमांड होने के कारण अधिक मंहगा बिकता है।

पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र- 57 वर्ष, निवासी- पत्थर गाँव अम्बिकापुर, जिला- जशपुर (छत्तीसगढ़) है। बरामद बोतलों की कुल कीमत लगभग रु 20600/- (बीस हजार छः सौ रुपये) है। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु मय जब्त सामग्री आबकारी विभाग, ग्वालियर को सुपुर्द किया गया।

गिरफतार करने वाली टीम
RPF/GWL
1.IPF संजय कुमार आर्या
2. SIPF रविन्द्र सिंह राजावत
3. CT शकील खान
4. CT श्यामू
5. CT देशराज मीना

CIB/GWL

1. HC विनय कुमार
2. CT दीपक कुमार