श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव का होगा शुभारंभ हरि नाम संकीर्तन यात्रा से, होगा चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम
झांसी। इस्कॉन मंदिर में 12 से 15 मार्च तक श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव एवं होली उत्सव का भव्य आयोजन होगा। हरिनाम संकीर्तन यात्रा से शुभारंभ होगा। मंदिर में फाग व ब्रज के गीत गाए जाएंगे और फूलों की होली खेली जाएगी।
मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास प्रभु ने बताया कि 12 से 15 मार्च तक मंदिर में श्री चैतन्य महाप्रभु कथामृत का आयोजन सुबह 8 बजे से होगा। कथा प्रवक्ता मॉरीशस के सुंदर चैतन्य स्वामी होंगे। 12 मार्च की शाम 3:00 बजे से कचहरी चौराहा से हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें देश-विदेश के इस्कान सदस्य शामिल होंगे। शाम 7 बजे आरती, कीर्तन व चैतन्य कथामृत का आयोजन होगा। 14 मार्च को श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव कार्यक्रम होंगे। 56 भोग का प्रसाद अर्पण किया जाएगा और महा आरती होगी 15 मार्च को फूलों की होली खेली जाएगी।
इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख सहयोगी भक्तगण सुरेंद्र राय,महेश सराफ,राजीव अग्रवाल,अशोक सेठ, मनीष नीखरा,रमेश राय ,अशोक गुप्ता ,अजय अग्रवाल, व्रज जन रंजन दास, दामोदर बंधु दास, सुन्दर मोहन दास, आदि उपस्थित रहे। पीयूष रावत ने आभार व्यक्त किया।