ओरछा (मप्र)। 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत मप्र के ओरछा में बेतवा किनारे स्थित रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के संयोजन में योग आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों आए योग प्रेमियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ नागेंद्र विद्यार्थी ने सभी सहभागियों को योग नियम के अंतर्गत सभी प्रकार के योग मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार सहित कई आसन करवाए व प्राणायाम पश्चात ज्ञान एवं विश्व में शांति स्वास्थ्य प्रसार हेतु संकल्प दिलवाया गया “हम सभी के स्वस्थ उत्तम एवं कुशल जीवन की मंगल कामनाएं करते हैं तथा विश्व कल्याण हेतु इस मुहिम को अनुराग चलाएं मन रखने हेतु दृश्य संकल्प लेते हैं”। अंत में शांति पाठ के साथ योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता आरिफ शहडोली एवं आभार जगमोहन जोशी के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह बुंदेला, राहुल सिंह बुंदेला, जसवंत जोशी, कृष्णकांत उर्फ बोवी पांडेय भईयन, मनोहर एडवेंचर, विकास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।