झांसी। डीजल शेड की आये दिन की समस्याओं जैसे कार्य का बोझ, 20 नग इलेक्ट्रिकल लोको का ट्रांसफर होना, बरसात में पिटो TV में पानी भरना जिससे कर्मचारियों को कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है‌। टावर वैगन की मेटेरियल की कमी, लोको होल्डिंग, बिभागीय जे ई (मैकेनिकल/इलेक्ट्रीकल) में पदोन्नति, सेंसिटिव पोस्ट पर रेलवे बोर्ड के निर्देश का अनुपालन नहीं होना, लोको पर कार्य के लिये मटेरियल का ना होना, टूटे हुए प्लेटफार्म को दोबारा बनवाना HSR/LSR के स्टाफ को कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ड्रेस एलाउंस का न मिलाना, ADME खाली पोस्ट भरना, डीजल शेड के मेन गेट पर ब्रिज का ना होना जिससे कि कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करके आते हैं।

उक्त मांगों पर CMPE Deisal pryagraj ने आश्वासन दिया जल्द ही मांगों का पूरा किया जाएगा।