श्री गहोई सेवा समिति में शपथ ग्रहण, गहोई संदेश स्मारिका विमोचित व दशहरा मिलन समारोह 

झांसी। झांसी गल्ला मंडी रोड मानसी गार्डन में श्री गहोई सेवा समिति के तत्वाधान में शपथ ग्रहण व गहोई संदेश स्मारका का विमोचन और दशहरा मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि कुंज बिहारी विश्वारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गहोई समाज के अध्यक्ष प्रकाश नौगरईया एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं समाज के पंचों ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की।

समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने कहा की जितनी उनकी उम्र उससे अधिक क्षमता वाले प्रदर्शन से बच्चों की प्रतिभा को उनके भविष्य की नींव स्पष्ट दिखाई देती है अभिभावकों से आग्रह है कि बच्चे ही देश का भविष्य है और उनकी प्रतिभा को निखरने दें और उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके साथ उनके नेक कार्य में अपना योगदान एवं सहयोग देते रहे जिससे वह आपका नाम परिवार का नाम और समाज का नाम अपने क्षेत्र और पूरे भारतवर्ष में रोशन करेंगे।अतिथियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं समाज हित में ऐसे कार्य होते रहें जिससे समाज की युवा पीढ़ी जागरूक हो इस पर अतिथियों ने एवं पंचों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में महिला विंग से मानसी बँगाद,रितु सेठ, निधि सेठ,नीतू निखरा,प्रीति सेठ, सोनम सेठ ने राखी सरावगी एवं सपना सरावगी का स्वागत एवं सम्मान किया। प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष महेश सेठ मामा एवं कोषाध्यक्ष सुमित चाऊदा द्वारा विधिवत रूपरेखा रखी गई जिस कार्यक्रम मैं विशेष रूप से गहोई वैश्य महापंचायत से नितिन सरावगी बच्चू लाल सहदेले, राधेश्याम नीखरा,अनिल बड़ोनिया,कुंज बिहारी सावला एवं गहोई सेवा समिति से आशीष बिलैया, कुंज बिहारी ददरया ,केदारनाथ पहारिया ,महिंद्र नीखरा ,ओम प्रकाश नीखरा, राम किशोर सेठ ,राम प्रकाश सेठ ‘बल्ले’ ,सीताराम बिलैया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाँ.अभिषेक सेठ, गोपाल प्रेस वाले उपाध्यक्ष अभिषेक नीखरा, रामजी सोनी ,महेंद्र सरावगी राजेंद्र कुमार गुप्ता ‘राजू बरसैया’ उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नौगईया कार्यक्रम आयोजक विनय सेठ, अंशुमान नीखरा, मंत्री डॉ.संजीव, महेंद्र डोंगरे, उप मंत्री संजय बरसैया, सत्येंद्र बांगर, संगठन मंत्री राहुल चाऊदा, सांस्कृतिक मंत्री विनोद कुमार वरदिया, प्रचार मंत्री द्वारका प्रसाद नीखरा, आय-व्यय निरीक्षक संजीव वरसैया, संतोष गुप्ता ‘पिंटू’, कार्यकारिणी सदस्य कल्पेश नौगाईया, अंकित वहरे,सनी सेठ आदि उपस्थित रहे। आभार महेश सेठ मामा ने व्यक्त किया।