अंतर विभागीय कालीचरण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

झांसी । सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कमेटी के तत्वाधान में सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर खेल दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत अंतर विभागीय कालीचरण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

उद्घाटन मैच डीआरएम जनरल एडमिन टीम तथा वैगन मरम्मत कारखाना टीम के मध्य खेला गया। मैच के फर्स्ट हाफ में कड़ा मुकाबला हुआ वैगन मरम्मत टीम की ओर से फर्स्ट हाफ के अंतिम मिनट में नागेंद्र कुमार शाह ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। सेकंड हाफ में हिमांशु यादव ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई तथा सेकंड हाफ के अंतिम मिनट में भवानी शंकर ने गोल कर अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई। परंतु प्रतियोगिता के नियमों का उल्लंघन करने के कारण वर्कशॉप टीम को डिसक्वालीफाई घोषित किया और डीआरएम जनरल एडमिन टीम को विजयी घोषित किया गया। उद्घाटन मैच के रेफरी मोहम्मद आरिफ, देव सिंह पवन कुमार, तथा टेक्निकल रेफरी , देवेश कौशिक, गौरव सेंगर तथा विकास सक्सेना रहे।

 अतिथियों का स्वागत तथा प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नीरज त्रिपाठी, संतोष वर्मा,अनिरुद्ध सिंह यादव, नंदकिशोर, स्वर्ण सिंह ठाकुर, नीरज वर्मा, भवानी शंकर, मोहम्मद वहीद, विकास सक्सेना, धर्मेंद्र साहू, जितेंद्र कुमार रैकवार अतहर निहाल सिद्दीकी , मुकेश यादव , आशीष ग्वाला ,संजय भारती,राजीव पटेरिया,आदि कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।संचालन नीरज त्रिपाठी एवं आभार उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद ने व्यक्त किया।