झांसी। रेलवे संगठन के मान्यता के चुनाव के बाद चुनावी सरगर्मियों के उपरांत NCRES की पूर्व झांसी मंडल कार्यकारिणी के स्थान पर तदर्थ कार्यकारिणी घोषित कर दिए जाने संगठन में शुरू हुई बर्चस्व के साथ गुटबाजी ने संघर्ष का रूप ले लिया है। इसकी बानगी शनिवार को उस समय देखने को मिली जब कुछ नकाबपोशों ने मंडल कार्यालय में घुस कर नामित मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को पद छोड़ने की धमकी देते हुए जान लेवा हमला कर दिया। इस घटनाक्रम से संगठन में आक्रोश है और पुलिस को सूचना दे दी गई है।
दरअसल, NCRES के मंडल कार्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान शाम को लगभग 4 बजे अचानक मुंह पर कपड़ बांधकर चार लोग धड़धड़ाते कार्यालय के अंदर मुख्य कक्ष में घुस आए। जब तक वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझते तब तक वहां मौजूद नव मनोनीत मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव पर उन्होंने हमला कर दिया।
हमलावारों ने धमकाते हुए कहा कि तुम इस कुर्सी के हकदार नहीं हो, ये कुर्सी छोड़ दो अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे। इस दौरान गौरव श्रीवास्तव के द्वारा शोर मचाते हुए अपना बचाव किया। इस पर हमलावर धमकी देते हुए वहां से निकलने लगे। उनमें से एक हमलावर ने कार्यालय की मेज पर रखा कांच का गिलास उठा कर गौरव पर फेंककर मारा जो उनके कंधे में लगकर दीवार से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया ।
जब तक अन्य कर्मचारी दौड़े हमलावर तब तक वह भाग गए। इस घटनाक्रम की जानकारी लगते ही वहां समर्थकों की भीड़ लग गई और सभी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की। इस स्थिति से स्पष्ट हो गया है कि तदर्थ कमेटी के गठन से वैमनस्य पैदा हो गया है और मामला तूल पकड़ सकता है क्योंकि यह पहला मौका है जब किसी संगठन के मंडल कार्यालय में घुस कर मंडल अध्यक्ष पर हमला किया गया है।
फिलहाल इस घटनाक्रम की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है और संगठन के केंद्रीय पदाधिकारियों एवं रेल अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। अब देखना यह है कि इसका क्या परिणाम होता है।