पीजीआई में एडमिट, पसली टूटी, शरीर में सूजन
झांसी। 22/23 जनवरी की रात्रि में जनपद के टोडी फतेहपुर किला मंदिर के शिखर से सोने का कलश चोरी करने आए बदमाशों के हमले में सुरक्षा में तैनात दरोगा गंभीर रूप से घायल हैं। उसका पीजीआई में इलाज चल रहा है और पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी है।
गौरतलब है कि टोड़ी फतेहपुर किला मंदिर के शिखर से स्वर्ण कलश चोरी करने आए बदमाशों ने विरोध करने पर सुरक्षा में तैनात दरोगा व चौकीदार पर हमला बोल दिया था। इस हमले में दरोगा ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तरह से किया ओर बदमाशों से उलझ पड़ा। बदमाशों ने दरोगा को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा। दरोगा की हालत गंभीर बनी हुईं हुई है। उन्हें उपचार के लिए सैफई के पीजीआई हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बदमाशों के हमले दरोगा की पसली टूट गई साथ ही पूरे शरीर पर पिटाई से सूजन पड़ी हुई है।
थाना टोडी फतेहपुर क्षेत्र में स्थित किला मंदिर के शिखर पर कई किलो सोने के कलश लगे हुए है। अधिकांश यहां चोरी की वारदात करने के उद्देश्य से बदमाश आते जाते रहते है। इसे गंभीरता से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से यहां पुलिस ओर चौकीदार की तैनाती की गई थी। 22/23 जनवरी की रात बदमाश वहां पहुंचे और कलश चोरी का प्रयास किया। मौके पर तैनात दरोगा नगला सैफई निवासी योगेंद्र सिंह जो थाना टोडी फतेहपुर में तैनात है। उन्होंने बदमाशों का विरोध किया। बदमाशों ने उन पर और चौकीदार पर हमला बोल दिया। इस दौरान हुई मारपीट में दरोगा का मोबाइल फोन भी टूट गया।
बताते हैं कि बदमाशों ने दरोगा बंधक बनाकर हाथ पैर बांध कर मुंह पर टेप लगाकर बुरी तरह पीटा। इस दौरान बदमाश सीढ़ी लगाकर कलश चोरी का प्रयास किया लेकिन वह असफल हो गए और भाग गए। इधर पुलिस पूरी तरह से मामले को दबाने का प्रयास करते हुए इस प्रकार की घटना से इंकार कर दिया। इस दौरान वायरल हुए दरोगा के वीडियो से लगता है बदमाशों ने दरोगा पर बुरी तरह हमला किया। जिससे उनकी हालत नाजुक बनी है। दरोगा की पसली टूट गई साथ ही पूरे शरीर मुंह हाथ पैर में सूजन भी है। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेकर घायल दरोगा का बेहतर इलाज व बदमाशों की धर-पकड़ करना चाहिए।