ब्लैक मेल कर लगातार किया बलात्कार, लाखों रुपए हड़पने का आरोप
झांसी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक जिम ट्रेनर द्वारा एक विवाहिता को एनर्जी ड्रिंक के नाम पर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने अश्लील वीडियो बनाने तथा उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर परेशान पीड़िता ने पुलिस उप महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
पीड़िता का कहना है कि उसने इस मामले में 31 जुलाई को थाना कोतवाली को भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित महिला ने दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि अप्रैल 2023 से उसने पंचकुइयां स्थित गोयंका पब्लिक स्कूल के पास रोमन एंपायर जिम जॉइन किया था, क्योंकि उसका बच्चा इसी पब्लिक स्कूल में पीसी क्लास में पढ़ता था, जिसे छोड़ने के लिए वह प्रतिदिन विद्यालय जाती थी। विवाहिता का आरोप है कि जिम के मालिक व ट्रेनर द्वारा उसे जिम की ट्रेनिंग कराई जाती थी। इस दौरान उसे एनर्जी ड्रिंक भी उपलब्ध कराया जाता था।
20 अप्रैल 2023 को आरोपी ने उसे एनर्जी ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाकर उसने बलात्कार किया तथा बलात्कार व अश्लील हरकतों का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार किया जाता रहा तथा ब्लैकमेल कर कई बार में 10.50 लाख रुपए ऐठ लिए। इसके अलावा उसके सोने चांदी के जेवर हड़पे गए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी द्वारा एक बुलेट मोटरसाइकिल भी शिवपुरी रोड स्थित शोरूम से उसके नाम फाइनेंस कर ली गई। दिसंबर में जब उसने घर वालों को इसकी जानकारी दी तो उसके घर वाले उलाहना देने के लिए आरोपी के घर गए, जहां उसके पिता तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई। उसके पति के हाथ से एक झूठी प्राप्ति रसीद भी लिखवा कर ले ली गई 19 दिसम्बर 2023 को आरोपी ने उसके पति को चार लाख रुपए का एक चेक दिया, जिसमें उसने अपने फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। इससे वह चेक बाउंस हो गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया गया है कि आरोपी द्वारा उसके बच्चे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी गई। इस धमकी की आड़ में भी उसके साथ बलात्कार किया जाता रहा। तंग आकर उसने परिवार के लोगों के साथ कोतवाली थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आरोपी के हौसले बुलंद हैं। प्रार्थना पत्र में उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने तथा हड़पे गए रुपए जीवन तथा मोटरसाइकिल को वापस ले जाने की गुहार की है। देखना है कि पीड़िता को न्याय मिलता है कि नहीं।