मामला संदिग्ध, पुलिस ने मुनीम को ही लिया हिरासत में

ललितपुर (संवाद सूत्र)। जिला ललितपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े नवीन गल्ला मण्डी के सामने शक्कर व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर बाइक सवार बदमाश करीब सवा चार लाख रुपये का थैला लूट कर रफूचक्कर हो गये। सूचना मिलते ही एसपी मो.मुश्ताक ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया। एसपी ने मामले को संदिग्ध बताते हुये जल्द ही खुलासा करने की बात कही।

ललितपुर के नझाई बाजार में शक्कर व्यापारी पदमचंद्र जैन के मुनीम मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी अनन्तराम साहू शुक्रवार को कस्बा बार व बांसी से उधार रुपयों की वसूली करने के लिए गये हुये थे। अनन्तराम साहू करीब 4 लाख 27 हजार 830 रुपये की वसूली करके दुकान की ओर अपनी मोटर साइकिल से लौट रहे थे। मुनीम के अनुसार वह नवीन गल्ला मण्डी के समीप पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों, जिनकी संख्या दो बतायी जा रही है ने थैले की बद्दी काट दी और थैला छीन लिया और भाग निकले।

अनन्तराम ने बताया कि उसने बदमाशों का नहर के पास तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश उसकी पाउडर जैसा कुछ झोंकते हुये भागने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर गल्ला मण्डी चौकी पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक भी मौके पर जा पहुंचे। एसपी ने मौका मुआयना करते हुये जांच-पड़ताल की। सूत्रों की मानें तो एसपी ने मामले में संदिग्धता व्यक्त करते हुये जल्द ही खुलासा करने की बात कही। फिलहाल मुनीम को संदिग्ध मान कर हिरासत में ले लिया गया है। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी।

कुछ वर्ष पहले भी चीनी व्यापारी के साथ हो चुकी लूट

शक्कर व्यापारी के अनुसार करीब 4-5 वर्ष पहले इन्द्रप्रस्थ के सामने स्टेशन रोड स्थित उसके घर पर भी बड़ी घटना कारित हो चुकी है। तत्समय उसकी पत्नी को बदमाशों ने मरणासन्न स्थिति में पहुंचाते हुये करीब 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम