झांसी। बुंदेलखंड कॉलेज और यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बी.बी.एम.के. विश्वविद्यालय, धनबाद, झारखंड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस MoU का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता और सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए संयुक्त शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र एवं संकाय विनिमय, शोध और सामुदायिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर प्राचार्य बुंदेलखंड कॉलेज प्रो. एस. के. राय के ओर से वाणिज्य विभाग के डॉ. विवेक कुमार, तथा यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बी.बी.एम.के. विश्वविद्यालय, धनबाद की ओर से डॉ. बी. एन. सिंह ने MoU पर हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थानों के बीच यह सहयोग कौशल विकास, सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार, कार्यशाला एवं शोध गतिविधियों के क्षेत्र में भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगा।