झांसी। विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद झा़सी सहित उनके विधानसभा क्षेत्र में किसानों द्वारा दलहन, तिलहन की फसल बोई थी। जिसमें खाद बीज डाला गया था यह फसल बोने के कुछ समय बाद ही भारी वर्षा के कारण फसल एवं खाद व बीज भी पूर्णतः नष्ट हो गया। जिससे किसान काफी परेशान है।
उन्होंने बताया कि अब मौसम अनुकूल होने के उपरान्त पुनः किसान उक्त फसल बोने की स्थिति में है जिसके लिये खाद व बीज की आवश्यकता है। चूंकि जनपद का खाद बीज का कोटा पूर्व में वितरित हो चुका है ऐसे में किसानों के समक्ष उक्त फसल बोने हेतु संकट उत्पन्न हो गया है। इस सम्बन्ध में विधायक ने आग्रह किया है कि इस समस्या का संज्ञान लेते हुये किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद डी.ए.पी./ यूरिया एवं बीज का कोटा बढ़ाकर उपलब्ध करवाया जाये जिससे किसान पुनः फसल बो सके।











