झांसी। अवैध वसूली व चालान के विरोध में तिपहिया वाहन चालकों ने सुबह झांसी कानपुर हाइवे रोड पर पहाड़ी चुंगी पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि नगर पंचायत ठेकेदार उनसे अवैध वसूली कर रहे ओर यातयात के नाम पर पुलिस जबरन चालान कर रही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालकों से वार्ता की। वाहन चालकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उनसे ठेके के नाम पर जबरन अवैध वसूली की जा रही है। नगर पंचायत द्वारा जो राशि रखी गई इससे ज्यादा मांगी जा रही है। साथ ही यातयात व्यवस्था के नाम पर पुलिस बिना किसी कारण के उनके चालान कर रही है। इस पर पुलिस का कहना था कि जब स्टेंड स्थापित किया गया है तो चालक अपने सवारी वाहन स्टेंड पर क्यों नहीं खड़े करते है। उन्होंने सभी चालकों को हिदायत दी कि यदि स्टेंड के अलावा वाहन कही ओर खड़ा होगा तो चालान किया जाएगा। उन्होंने आश्वाशन दिया कि ठेकेदार द्वारा की का रही वसूली के संबंध में नगर पंचायत से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद चालकों ने जैम समाप्त कर दिया।