झांसी। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व मण्डल आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा गया कि हाल ही में विधानसभा के सभापति ने सर्किट हाऊस, झाँसी की अवैध माइनिंग की बात उठाई थी परंतु अवैध माइनिंग में संलिप्त दोनों विभागों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई साथ ही मण्डल में चल रहे बालू, मुरम व गिट्टी की अवैध खनन के विरुद्ध संबंधित विभाग मौन धारण किए हुए है।

झाँसी मण्डल में हर घर जल में लगायी गयी टोटियों की संख्या एवं वे कहाँ से खरीदी गयी हैं, का पूर्ण विवरण लेते हुए टोटियों की सख्त जांच यथाशीघ्र कराई जाए, क्योंकि अधिकारियों का यह कहना कि लोगों ने टोटी चुरा ली है। यह बुन्देलियों का अपमान है, इसे वर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये गये समस्त कार्यो का भौतिक सत्यापन कराते हुए उसकी सख्त जाँच कराई क्योंकि महापौर ने स्वयं तीन सौ करोड़ के भ्रष्ट्राचार की बात कही है परंतु झाँसी स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा किये जा रहे धन व्यय की कोई जांच नहीं की गई। झाँसी नगर निगम द्वारा बने हुये पाथवे/डिवाइडर/सड़क जो ठीक हालत में थे, उन्हें हटाकर दोबारा निर्माण क्यों कराया जा रहा है और उसमें कितनी धनराशि व्यय हो रही है, इसकी गहराई से टीम गठित कर जाँच कराई जाए। इस जांच टीम में नगर निगम के अधिकारियों को शामिल न किया जाए क्योंकि इससे जांच की निष्पक्षता संभव नहीं होगी।

झाँसी मण्डल में वन विभाग द्वारा वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में गलत आंकड़े दिखाकर वृक्षारोपण दर्शाया गया है। वृक्षारोपण में भारी अनियमतताएं हुई हैैं, इसकी सख्त जाँच कराई जाए। यह भी ध्यान आकर्षण करना है कि लगातार जिलाधिकारी द्वारा बैठकों में वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं।
कैमासन का पहाड़,जो कागजों में 55 एकड़ की नजूल भूमि के रूप में दर्ज कागजात है, उसकी पैमाइश कराकर उसे संरक्षित किया जाए।

झाँसी मण्डल में धड़ल्ले अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम्स जिनमें फायर व्यवस्था, नक्शे पास, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड की एन0ओ0सी0, भूमि उपयोग का प्रमाण पत्र नहीं लगा है, उनको मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मान्यता किन आधारों पर दी गयी है, इसकी सख्त जाँच कराई जाए।

पत्र में कहा गया कि एक माह के भीतर यदि उपरोक्त विषयों पर जांच का कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा न चाहते हुए भी मुख्यमंत्री सहित सम्बन्धित विभागों के मंत्रियों का पुतला फूंकने एवं उनका विरोध करने के लिए विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी मण्डल आयुक्त की होगी। मोर्चा बुन्देलखण्ड क्षेत्र को और लुटते हुए नहीं देख सकता, अब वह सीधी कार्यवाही करने को बाध्य होगा। पत्र सौंपने वालों में रघुराज शर्मा, प्रदीप झा, गिरजा शंकर राय, हनीफ खान आदि उपस्थित रहे।