झांसी। लक्ष्मीबाई पार्क में विगत सायं पुलिस को अकेली भटकती मिली आठ वर्षीय बालिका को शुक्रवार को बाल कल्याण समिति द्वारा मां के संरक्षण में सौंप दिया गया।

न्यायापीठ अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि पिछली शाम थाना नवाबाद की पुलिस को एक आठ वर्षीय बालिका लक्ष्मी बाई पार्क में अकेली बैठी मिली थी जिसे रात्रि में ही वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया था। बालिका ने बताया कि दो दिन पहले उसके मम्मी-पापा के बीच में झगड़ा हो गया था तभी से पापा घर छोड़कर चले गये थे और मम्मी पापा को तलाश करते हुए जगह-जगह घूम रही थीं। बालिका की मम्मी ने बालिका व उसके छोटे भाई को पड़ोस में रहने वाली लड़कियों के पास छोड़़ दिया था।

जब बालिका की मम्मी काफी समय तक घर नहीं लौटीं तो पड़ोस की लड़की बालिका को उस हॉस्पिटल के गेट पर छोड़ आयी जहां उसके पापा काम करते थे। पापा हॉस्पिटल से भी अनुपस्थित थे इसलिए वहां काम करने वाली किसी महिला कर्मचारी ने बालिका की मां का फोन नंबर एक कागज पर लिख कर बालिका को देकर उसे हास्पिटल से बाहर कर दिया। इससे परेशान बालिका पार्क में जाकर बैठ गयी।

पार्क में गश्त कर रहे थाना नवाबाद पुलिस के सिपाही ने जब बालिका से पूछ ताछ की तो उसने सारी बातें उन्हें बतायीं। वे बालिका को लेकर थाने आये और वहां से उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया। शुक्रवार को बाल कल्याण समिति ने बालिका की मां को सचेत करते हुए बालिका को उनके संरक्षण में सौंप दिया। कार्यवाही के दौरान सदस्य कोमल सिंह, परवीन खान, दीप्ति सक्सैना , हरीकृष्ण सक्सैना व कार्यालय प्रभारी साजिद खान उपस्थित रहे।