नई दिल्ली/झांसी। जॉइंट फोरम ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के संयुक्त संगठन (जे एफ आर ओ पी एस) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एन एफ आई आर के महामंत्री डाक्टर एम राघवैया ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही पुरानी पेंशन स्कीम देने की घोषणा नहीं की गई तो आने वाले दिनों में भारत बंद तथा रेल का चक्का जाम भी किया जा सकता है। इसके अलावा सरकार को अपनी गद्दी भी गंवानी पड़ सकती है।
इस पेंशन अधिकार महारैली आंदोलन के बाद एन एफ आई आर के महामंत्री एम राघवैया एवं एन एफ आई आर के संयुक्त महामंत्री तथा एन सी आर ई एस के महामंत्री आर पी सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भी भेजा। इस ज्ञापन में नई पेंशन स्कीम के नुकसान बताते हुए मोदी से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की गई।
इस महारैली के बाद अगस्त, सितम्बर,अक्टूबर माह की 21 तारीख को सभी डिपो एवं कार्यस्थल पर जन संपर्क कर एन पी एस की विभीषिका से अवगत कराया जाएगा एवं 21 नवम्बर को मतपत्र के माध्यम से समस्त रेलकर्मियों से अनिश्चित कालीन हड़ताल के संदर्भ में सहमति/असहमति का सुझाव लिया जाएगा |
उसके बाद प्राप्त जनमत के आधार पर आगे की रूपरेखा तय करके कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा |
इस रैली में उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल से भी बड़ी भारी संख्या में कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। इनमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ झांसी मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री रामकुमार सिंह जी के नेतृत्व में झांसी मंडल से बांदा शाखा का नेतृत्व के के त्रिपाठी, जूही शाखा का नेतृत्व सुधीर सक्सेना, ललितपुर शाखा का नेतृत्व प्रेमचंद मीना,ग्वालियर मुख्य शाखा का नेतृत्व लोकेश श्रीवास्तव,ग्वालियर मुरैना शाखा का नेतृत्व ज्ञानेन्द्र सिंह,ग्वालियर लाईन शाखा का नेतृत्व सत्यनारायण मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य तथा कार्यकर्ता शामिल रहे।