झांसी। थाना कोतवाली के निकट गुरुवार को नगर निगम की पार्किंग से आटो चालक का शव बरामद हुआ। चालक की मौत कई परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया लेकिन, परिवार में किसी पुरुष सदस्य के मौजूद न होने से अंतिम संस्कार की सारी रस्में उसकी छोटी बहन को निभानी पड़ी। आंखों में आंसू भरकर छोटी बहन ने ही मां के साथ श्मशान घाट पहुंचकर भाई के शव को मुखाग्नि दी।

कोतवाली थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ला निवासी संजय कुशवाहा (36) पुत्र भगवान दास पिछले 4 साल से रक्सा में रह रहा था। जीविकोपार्जन के लिए वह ऑटो चलाता था। गुरुवार सुबह नगर निगम की पार्किंग के पास संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक करीब 20 साल से उसके पिता भगवान दास लापता हैं। परिवार में अब मां रामकली समेत दो बेटी एवं एक बेटा है। बेटा रवि काफी बीमार हो जाने की वजह से चलने फिरने में भी लाचार है। वहीं, बेटी मीनू और सपना की शादी हो चुकी है। संजय ही परिवार में इकलौता कमाने वाला था। संजय भी बीमार रहता था और नशा भी करता था। संभवतः इसी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया लेकिन, परिवार में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। ऐसे में छोटी बहन मीनू ने ही उसके अंतिम संस्कार की रस्म निभाई। अंतिम संस्कार में रामराजा स्वयं सेवी संस्था के श्याम सुंदर शर्मा ने भी मदद की।