बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गए 1440 यात्री

झांसी। 28 फरवरी को झांसी रेल मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान गया। इसमें बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गए 1440 यात्री। इनसे 9.40 लाख रुपए वसूल किए गए |

28 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में झांसी मंडल के सभी सेक्शन व स्टेशनों में विशेष टिकेट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी ।जिसमें 1440 यात्रियों को बिना टिकट ,अनियमित टिकट ,बिना बुक सामान एवं धूम्रपान तथा गन्दगी करते हुए पकड़े गए जिनसे जुर्माना स्वरूप लगभग रु 9.40 लाख रुपए वसूल किए गए |
उपरोक्त टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट 750 यात्रियों को पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 600571 रुपये, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 672 यात्रियों से जुर्माना स्वरूप 335302 रुपये ,बिना बुक लगेज ले जाने वाले 02 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप 1890 रुपये एवं गन्दगी और धूम्रपान करने वालों से 2500 रुपये जुर्माना स्वरूप वसूल किये गये।
इस चेकिंग अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, अजय कुमार, संजय सोनकर, अविनाश करोसिया, अंशुल त्रिपाठी, अभिषेक जगधारी, संजीव श्रीवास्तव, किरण प्रताप आरमो आदि कर्मचारी शामिल रहे।