झांसी। दीपावली पर्व के मद्देनजर आतिशबाजी की अच्छी बिक्री की संभावना को देखते हुए जिले में अवैध रूप से आतिशबाजी की जबरदस्त जखीरेबाजी की गई है। इसका उदाहरण थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर रोड स्थित महेंद्रपुरी कॉलोनी में बिना लाइसेंस और कागजात के करीब चार लाख रुपये के अवैध पटाखा को पुलिस ने पकड़ा।

दरअसल, सीपरी बाजार पुलिस को महेंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एक गोदाम में पटाखों के अवैध जखीरे के होने की सूचना मिली थी। इस पर मंगलवार शाम करीब छह बजे सीपरी बाजार पुलिस टीम ने बताए गए गोदाम को घेर लिया। गोदाम के गेट में ताला बंद था। इसकी सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार भी वहां पहुंच गए। इसके बाद गोदाम का ताला तोड़ा गया।

गोदाम के अंदर कमरे में करीब चार लाख रुपये का अवैध पटाखा का जखीरा भरा रखा हुआ था। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन, कोई कुछ नहीं बता सका। पुलिस ने पटाखा का जखीरा जब्त कर लिया है। छानबीन में मालूम चला कि पटाखों का यह जखीरा सत्यम सेन पुत्र राजीव ने एकत्रित किया था। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।