Oplus_131072

24 घंटे से ढूंढ़ रहे थे परिजन, मां का आरोप- मर्डर हुआ 

झांसी। झांसी में कोतवाली क्षेत्र के नारायण बाग के पास मद्रासी कॉलोनी में 24 घंटे से लापता किशोर की लाश मंगलवार को निर्माणाधीन टैंक में मिलने से सनसनी फ़ैली है। वह घर से समोसा लेने के लिए निकला था और आखरी बार बहन से फोन पर कहा था कि घर आ रहा हूं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से खंगालती हुई टैंक के पास पहुंची तो लाश बरामद हो गई।

इस मामले में विलखती मां ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के कुछ युवक उसके बेटे से चिढ़ते थे ने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के भांडेर निवासी मनोज परिहार अपने परिवार के साथ कोतवाली क्षेत्र में डाडियापुरा में रहते हैं। मां ममता उर्फ बेबी ने बताया कि “मेरा बेटा 16 वर्षीय सुमित सोमवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। कहकर गया कि समोसा लेकर आ रहा हूं। दो घंटे घर नहीं लौटा तो बेटी ने फोन लगाया। बोला कि नारायण बाग के पास हूं, थोड़ी देर में घर आ रहा हूं।

इसके बाद वह घर नहीं आया। फोन भी बंद हो गया। इसके बाद उसको सभी जगह तलाशा, रिश्तेदारों से भी पूछा, मगर कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। पूरे दिन बेटे को ढूंढ़ते रहे। रात को पुलिस ने बताया कि सुमित की लाश मद्रासी कॉलोनी के निर्माणाधीन टैंक में मिली है। सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।”

बिलखते हुए मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मोहल्ले के कुछ युवक बेटे से चिढ़ते थे। यदि बेटा कोई सामान ऑनलाइन मंगाए तो वो लोग मजाक बनाकर छींटाकसी किया करते थे। लगभग एक माह पहले भी उन लोगों ने बेटे के साथ झगड़ा किया था। अब बेटे को मारकर पानी के टैंक में फेंका गया है। परिजनों ने इंसाफ के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।

पुलिस का कहना है कि किशोर के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत के वजह पता चल सकेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।