झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के बछौनी गांव में खेत में मूंगफली उखाड़ने गये किसान की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ररक्सा थाना क्षेत्र में बछौनी गांव निवासी राकेश वंशकार (40) पुत्र छंदीलाल खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि राकेश ने तीन एकड़ में मूंगफली की फसल बोई थी। अभी फसल उखाड़ने का काम चल रहा है। मंगलवार को राकेश पानी की मोटर चलाने जा रहा था तभी उसका पैर कटे तार पर लगा और करंट का जोरदार झटका लगने से राकेश गिर कर अचेत हो गया।
थोड़ी देर बाद पत्नी खेत पर पहुंची तो पति राकेश को अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। उसके शरीर पर बिजली तार लिपटा हुआ था। इस पर पत्नी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए। किसी तरह तार को हटाया गया, मगर तब तक राकेश की मौत हो चुकी है। इसके बाद रक्सा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।