झांसी। शनिवार को झांसी-इटावा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान गिरे मोबाइल फोन के लिए युवक ने जिंदगी दांव पर लगा दी। आरपीएफ ने गंभीर रूप से घायल युवक को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
दरअसल झांसी स्टेशन से शनिवार शाम 5.21 बजे इटावा के लिए रवाना हुई इटावा एक्सप्रेस शाम सात बजे ग्वालियर पहुंची थी। ट्रेन जब ग्वालियर से निकलकर बिरलानगर स्टेशन से गुजर रही थी तो जनरल कोच में झांसी से सवार युवक का मोबाइल बाहर गिर गया। यह देख कर युवक भी चलती ट्रेन से कूद गया।
अन्य यात्रियों को युवक के ट्रेन से कूदने की जानकारी हुई तो आनन-फानन चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। ट्रेन में सवार यात्री कमलेश शर्मा ने रेल प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और पटरी किनारे गंभीर हालत में पड़े युवक को उपचार हेतु ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।