– ललितपुर में तलाश, सांप नहीं मिला तो जागते रहे यात्री

झांसी। गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में आराम फरमा रहा नागराज जैसे ही निकला यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आरपीएफ व रेलकर्मियों ने कोच में सांप को तलाश किया किंतु वह नहीं मिल सका। फिलहाल यात्री डर के मारे सो नहीं सके।

रायगढ़ जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस शनिवार को अपराह्न 3.05 बजे हजरत निजामुद्दीन से चली थी। ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-9 में बर्थ नंबर 32 पर रायपुर (छत्तीसगढ़) निवासी कपिल शर्मा सवार थे। ट्रेन 20 मिनट की देरी से 9.15 बजे झांसी पहुंची। यहां आठ मिनट ठहरने के बाद 9.23 बजे ललितपुर के लिए रवाना हुई। कपिल अपनी बर्थ पर पहुंचे तो उन्हें सीट की दरार में सांप दिखाई दिया। इसकी जानकारी उन्होने अन्य यात्रियों को दी। इसके बाद पूरे कोच में अफरातफरी मच गई।

कपिल ने रेल प्रशासन को एक्स पर शिकायत करते हुए कोच में सांप होने की जानकारी दी। ट्रेन जब रात 10.24 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंची तो यहां आरपीएफ और वाणिज्य कर्मी ट्रेन में पहुंचे। लगभग पांच मिनट तक कोच में सांप की तलाश की जाती रही लेकिन, वह नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को ललितपुर से रवाना कर दिया गया। इसके साथ ही भयभीत यात्री कपिल को दूसरी सीट पर भेजा गया।

इधर, कोच में सांप की दहशत ने यात्रियों की नींद उड़ा दी क्योंकि तलाशी के बाद भी सांप नहीं मिला था । उन्हें डर था कि कहीं फिर से न निकल आए। इसके डर से किसी की सोने की हिम्मत नहीं हुई और लाइट जला कर रखी तथा छोटे बच्चों को ऊपर की बर्थ पर लेटा कर मां-बाप ने रातभर पहरा दिया।