झांसी। रविवार को चोरों ने शातिराना अंदाज में इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस के एसी कोच दम्पति के बैग से तीन लाख का माल उड़ाया और यात्री को इसकी भनक भी नहीं लगी। जब घर पहुंचकर दंपती ने बैग खोला तो उनके होश उड़ गए। बैग में ताला लगा रहा और उसमें अंदर रखा जेवर व नगदी चोरी हो चुकी थी।

उप्र के गाजियाबाद के लोनी निवासी रंजीत कश्यप शनिवार को मध्य प्रदेश के बियावरा राजगढ़ से पत्नी को मायके से लेकर इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एम-2 की बर्थ संख्या 42 और 48 पर गाजियाबाद के लिए यात्रा कर रहे थे। रविवार को ट्रेन जब सुबह 5.10 बजे ग्वालियर पहुंची तो पति-पत्नी की आंख लग गई। इसी दौरान चाेरों ने उनकी सीट के नीचे रखे ट्रॉली बैग में से ढाई लाख रुपये से अधिक के जेवर और 30 हजार रुपये चोरी कर लिए।

ट्रेन के ग्वालियर से छूटने के बाद उन्होंने बैग देखा तो उसमें ताला लगा था और चेन भी नहीं टूटी थी। घर पहुंचकर जब उन्होंने बैग का ताला खोला तो उसमें रखा जेवर और रुपये गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने जीआरपी को दी। फिलहाल चोरों की सुरागरसी के लिए आरपीएफ ग्वालियर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।