झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दो युवतियों के समलैंगिकता का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें अपनी महिला मित्र के साथ रहने से रोकने पर बौखलाई महिला ने सुखनई नदी में छलांग लगा दी, किंतु एक सिपाही ने दुस्साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचा ली।
दरअसल, एक महिला द्वारा सुखनई नदी में छलांग लगाने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर बहुत त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल धीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में कूद गए । साहसी कांस्टेबल में तैर कर डूब रही महिला को बचा कर नदी से बाहर निकाला। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का कहना है कि वह अपनी मित्र किशोरी के बिना नहीं रह सकती है।
मऊरानीपुर की नई बस्ती निवासी सुधा राय (35) दिल्ली के नोएडा में काम करती थी और वहीं वह लगभग 17 वर्षीय किशोरी के संपर्क में आई जिसके बाद दोनों के बीच घनिष्ठता बहुत अधिक बढ़ गई और वह साथ रहने लगीं। सुधा, जो अपने पति की मौत के बाद अकेली थी वह दिल्ली में लगभग 8 महीने तक साथ रहीं। कुछ दिन पहले ही वे दोनों वापस मऊरानीपुर लौटकर एक साथ किराए के मकान में रहने लगी थीं।
परिजन किशोरी की तलाश में जुटे थे। शुक्रवार की शाम को खुशबू के पिता और भाई उसे खोजते हुए मऊरानीपुर पहुँचे और उसे अपने साथ ले जाने लगे तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। इसका कहना था कि वह उसके बिना नहीं रह सकती। अपनी सहेली की जुदाई से दुखी सुधा यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने तुरंत पास की सुखनई नदी में छलांग लगा दी। यह तो कांस्टेबल का साहस था कि उसने सुधा को बचा लिया। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।













