पीएफ 1 पर सोपान रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से पूड़ी -सब्जी बिक्री पकड़ी, कार्रवाई 

झांसी। 9 मई को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी द्वारा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन व प्लेटफार्म पर उपलब्ध सभी यात्री सुविधाओं व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया |

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर व मंदिर के निकट अवैध रूप से गुटका, फल आदि बिक्री करते हुए पाए गए अवैध धंधेबाजों को आरपीएफ की सहायता से कड़ी चेतावनी देते हुए खदेड़ा व प्रचलित मानदंडों व नियमों का पालन करने के निर्देश दिए और अनुपालन न करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान खानपान निरीक्षक की टीम द्वारा भी प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित मैं सोपान रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से पूड़ी -सब्जी बिक्री होते पकड़ ली। टीम ने इस स्टाल से कई पैकेज पूड़ी – सब्जी ज़ब्त कर कार्रवाई की और भविष्य में अवैध कारोबार नहीं करने की चेतावनी दी।

  उक्त कार्यवाही से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आज अवैध अनैतिक व्यक्तियों के मध्य हड़कंप मचा तथा अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगा |