साहू समाज ने एसएसपी को दिया ज्ञापन
झांसी। साहू समाज के जिला महामन्त्री व बीजेपी के बूथ अध्यक्ष राहुल साहू निवासी प्रेमनगर की हत्या को लेकर साहू समाज ने जिलाध्यक्ष साहू सचेन्द्र साहू व भाजपा जिला महामन्त्री अमित साहू के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
इस दौरान बताया गया कि राहुल साहू पर जानलेवा हमला हुआ था। लम्बे समय उपचार के बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन उचित कार्यवाही नहीं की गई। साहू समाज ने मृतक राहुल साहू के परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की माँग की।
इस दौरान भाजपा जिला महामन्त्री अमित साहू ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोषियों पर कार्यवाही करने व परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता सन्तोष साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश साहू, बाल स्वरूप साहू ठेकेदार, प्रेमनारायण साहू, पूर्व पार्षद आनन्द साहू, जेपी साहू ठेकेदार, रामपाल मोदी, रोहित साहू, एडवोकेट अभिषेक साहू, प्रेमनगर मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुशवाहा, संजीव अग्रवाल लाला, रज्जू सेठ, अनमोल साहू, पार्षद बाल स्वरूप साहू, सुनीता साहू, अभिषेक साहू, प्रभुदयाल साहू ऋषि साहू, राकेश साहू, विकास कोटिया, ओमप्रकाश साहू, महेश साहू, गौरव साहू, लखन, आकाश, निर्मल साहू, सतीश साहू, एडवोकेट गौरव, धनीराम साहू, आकाश साहू, अंकुर, विनोद कुमार, दीपक बबीना, पूजा साहू, प्रमोद साहू, ममता साहू, रानी साहू, सीमा, मीरा, प्रभा साहू, सौरव साहू, कीर्ति साहू, राघवेन्द्र साहू, जय देव साहू, मुदित साहू, चिरौंजी साहू, अजय मोदी, बब्बू, शिवम साहू आदि उपस्थित रहे।