झांसी। बुंदेलखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन, झांसी ने फोटो ग्राफी व इससे संबंधित व्यवसाय से जुड़े कर्मियों को एकजुट कर उन्हें सम्मान व सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं एवं फोटोग्राफर पद पर नौकरी उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष कर रही है।
बुंदेलखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व का. अध्यक्ष मनोज रेजा ने मीडिया से रू-ब-रू होकर फोटोग्राफी क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की तथा फोटोग्राफरों को सरकारी सुविधाएँ और रोजगार में अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने चिंता जताई कि सरकारी/गैर सरकारी विभागों में फोटोग्राफर/वीडियो ग्राफर आदि की पोस्ट तो है, किंतु वहां अधिकृत फोटो ग्राफर नहीं हैं। संगठन का संघर्ष फोटो ग्राफर को उनका हक़, सम्मान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने बताया कि संगठन में बुंदेलखंड के लगभग दस हजार से अधिक सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर 22 अगस्त को आशीर्वाद गार्डन में समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें फोटो ग्राफर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस दौरान संस्था के संरक्षक राकेश निगम, महामंत्री लक्ष्मी नारायण लहरिया, कोषाध्यक्ष अशोक सरवरिया, डी.के. आर्य, अनु साहू, हरि अग्रवाल, प्रदीप नामदेव, कौशल शर्मा, घनश्याम पाठक, मनीष गिरि आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।