झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि ललितपुर से जाखलौन एवं जाखलौन से ललितपुर के बीच नई बनी तीसरी रेल लाईन के विद्युतीकरण का 30 दिसम्बर को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सतीश कोठरी निरीक्षण करेंगे। इस दौरान तीव्र गति से रेल लाईन का स्पीड ट्राइल टेस्ट इलेक्ट्रिक लोको (विद्युत कर्षण) से किया जाना है। यह ट्रायल 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होगें।

अतः उक्त क्षेत्र के आम नागरिकों वाहन चालकों, किसानों एवं चरवाहों को अवगत कराया जाता है कि उक्त नवनिर्मित तीसरी रेल लाईन के आस पास जानवरों को न आने दें एवं रेल लाईन को पार करते समय ऊपरगामी / अधोगामी पुल से ही रेल लाईन को पार करें एवं आवश्यक सावधानी बरते। उक्त स्पीड ट्राइल टेस्ट के दौरान रेल लाईन पर यदि कोई दुर्घटना होती है तो रेल प्रशासन का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा।