झांसी। राहुल चौधरी की घातक गेंदबाजी की बदौलत आर एन एस वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में यूपीपीसीएल झांसी ने बुंदेले वॉरियर्स को 51 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

यूपीपीसीएल झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु यादव के 74 व गौरव राजपूत के 39 रनों की मदद से 4 विकेट खोकर 20 ओवरों में 180 रन बनाए। बुंदेले वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांक गुप्ता ने 2 व शैलेन्द्र चौहान ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुंदेले वॉरियर्स की पूरी टीम 17 ओवरों में 129 रन बना सकी।
बुंदेले वॉरियर्स की ओर से सीए विश्वास बाजपेई ने 40 व प्रियांक गुप्ता ने 29 रनों का योगदान दिया।यूपीपीसीएल झांसी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने 5, अनिल पाल ने 3, शिवम व सतीश यादव ने 1–1 विकेट झटके।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए राहुल चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर उत्तम सिंह, इं सुनील गौतम, शैलेन्द्र चौहान, अमित कुमार, , मनोज यादव, नारायण राजपूत ,राजू यादव, विजय कुमार, अनिल पाल, इं हिमांशु यादव, महेंद्र यादव, शीलेंद्र यादव, सतीश कुमार, मंजेश, डॉ देवेंद्र यादव, आदि उपस्थित रहे।