गरौठा विधायक को सौंपा ज्ञापन
झांसी। मानदेय में कटौती करने पर जिला अस्पताल के संविदा कर्मचारियों ने गरौठा विधायक को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा ओर मानदेय कटौती को बंद कराने की मांग की।
रविवार को जिला अस्पताल के संविदा कर्मचारी कृष्णा स्वरूप के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में संविदा कर्मचारी गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि NCD के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम npncd एवं अन्य कार्यकमों में संविदा पर कर्मचारी लगाए गए थे। इन सभी कर्मचारियों का मानदेय वेतन में भारी कटौती कर दी गई है। यह कटौती से संविदा कर्मचारी अपना परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सभी कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि सभी का सामान वेतन करते हुए कटौती नहीं की जाए।