मगरवारा में घटना, चालक ने कूद कर बचाई जान, तलाश जारी

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत मगरवारा स्टेशन के निकट गुरुवार रात लगभग एक बजे झांसी से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस के इंजन ने पटरी पार कर रही बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ा दिए। इस घटनाक्रम का सुखद पहलू यह रहा कि हादसे से चंद मिनट पहले बोलरो चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचा ली थी। इस हादसे की वजह से ट्रेन करीब पैंतीस मिनट विलंबित रही। इसके बाद ट्रेन आगे रवाना कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार रात झांसी से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब एक बजे जैसे ही मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास किमी नंबर 1163/2 पर पहुंच रही थी उसी समय बोलेरो गाड़ी पटरी पार करने के दौरान फंस गई। लोको पायलट ने यह देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई लेकिन, तब तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस के इंजन ने बुलेरो के परखच्चे उड़ा दिए। हालांकि टक्कर लगने के पूर्व बोलेरो चालक ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी से छलांग लगाकर जान बचाई।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस के इंजन के गाड़ी से टकराने से हुए धमाके से यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन के खड़े होने पर यात्री नीचे उतर आए। सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घटनास्थल पर रेल अफसर के निर्देशन में कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से किसी तरह क्षतिग्रस्त बोलरो को हटाया जा सका। इस घटना से ट्रेन करीब पैंतीस मिनट प्रभावित रही।

इस हादसे के बाद बोलरो सवार वहां से रफूचक्कर हो गया। खबर लिखे जाने तक जीआरपी कर्मी उसे तलाशने में जुटे हुए थे। बताया जा रहा है शादी समारोह से बोलरो चालक लौट रहा था और जल्दबाजी में शार्टकट के चक्कर में बुलेरो को पटरी के ऊपर से निकाल रहा था। इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।