झांसी। सिद्धि ग्रुप एवं एकेएस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में देश की राजधानी दिल्ली के महिपालपुर स्थित होटल वेस्टेंड इन में आयोजित समारोह में झांसी की प्रसिद्ध समाजसेविका एवं संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी तथा नेहा तिवारी को शक्ति सम्मान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। सपना सरावगी जो कि अपने संगठन के माध्यम से आदिवासी बस्तियों एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में धरातल स्थल पर कार्य कर रही हैं। उनकी उत्कृष्ट समाज सेवा को देखते हुए उन्हें शक्ति सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा झाँसी की नेहा तिवारी जो कला के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित कर रही हैं उन्हें भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम आयोजक के रूप में सिद्धि ग्रुप की संस्थापिका सस्मिता मोहंती एवं सह संस्थापक भरत यादव, एकेएस सोसाइटी की चेयरपर्सन चंदना राउल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में इनकम टैक्स कमिश्नर डॉ० शिखा दरबारी, पूर्व आईआरएस नंदिता बक्शी, हेल्थ एंड ब्यूटी एक्सपर्ट सेल्वी रॉजर्स, समाजसेविका श्रीगौरी सावंत एवं प्रसिद्ध कविता लेखिका व ज्योतिष डॉ० अनीता कपूर तथा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में अदाकारा जोया अफरोज उपस्थित रहीं।

गौरतलब है कि सिद्धि ग्रुप देश की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था है जो महिला सशक्तिकरण, मानवीय दृष्टिकोण आदि क्षेत्रों पर कार्य कर रही है यह संस्था देशभर में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज सेविकाओं को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है।